Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, 5 लाख रुपये का था इनाम

Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, 5 लाख रुपये का था इनाम
Asad And Gulam

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) के साथ मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) की मौत हो गई. असद उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में बहुत दिनों से फरार चल रहा था. असद के साथ एक और अपराधी गुलाम भी मुठभेड़ में मारा गया है.

यूपी एसटीएफ (UP STF) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे, दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस असद और गुलाम की तलाश कर रही थी. इस दौरान झांसी (Jhansi) में डीएसपी नवेंदु (DSP Navendu) और डीएसपी विमल (DSP Vimal) के नेतृत्व में UPSTF टीम के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमे जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. उनके पास से विदेश में बने अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.

आपको बता दें यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश (ADG Amitabh Yash) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने STF की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे दोनों मारे गए.